Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana Apply Online: ऐसे करे अपने फोन से आवेदन

5/5 - (1 vote)
Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana Apply Online All Details

नमस्कार दोस्तों आ हम आपको इस पोस्ट में Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana Apply Online पूरा प्रोसेस बताने वाले है आप अपने फोन से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तोह पोस्ट को अंत तक पढ़े 

दोस्तों महाराष्ट्र शिंदे सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना नामक योजना को शुरूआत की है जिसमे राज्य की सभी 21 से 65 वर्ष पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1500 रूपये दिए जाएंगे इसके लिए आवेदन आप Narishakti Doot एप्लीकेशन से कर सकते है तोह आइये आज सीखते है Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana को Online Apply करना 

Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana Overview

आर्टिकल का नामMukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana Apply Online
योजना का नामMukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana
कब शुरू हुई 28 जून 2024
कब लागू हुई जुलाई 2024
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री एकनाथ शिदें जी 
राज्यमहाराष्ट्र
आवेदन कैसे करेंऑनलाइन/ऑफलाइन
राशि₹1500/प्रतिमाह 
ऑफिशियल एप्लीकेशनयहाँ क्लिंक करे

Ladli Behna Yojana Maharashtra Documents Required

आपको ऑनलाइन अर्ज करने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ने वाली है 

  1. आधार कार्ड 
  2. अधिवास/ जन्म प्रमाण पत्र
  3. उत्पन प्रमाण पत्र/ राशन कार्ड 
  4. अर्जदार का हमीपत्र 
  5. बैंक पासबुक 
  6. अर्जदार का फोटो 

Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana Apply Online 

सरकार ने Narishakti Doot एप्लीकेशन में आवेदन करने का ऑप्शन दिया है तोह आपको यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर में मिल जाएगा पूरा प्रोसेस निचे दिया गया है 

  • सबसे पहले प्लेस्टोर से Narishakti Doot एप्लीकेशन डाउनलोड करे।
  • एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए बाद उसे ओपन करले और अपना मोबाइल नंबर भर कर Login करें।
  • अब आपको एक OTP आएगा जिसे भरकर Verify OTP पर क्लिक करदे।

  • अब आपकी स्क्रीन पर प्रोफाइल अपूर्ण आहे दिखाई देंगा।
  • आपको अब येथे क्लिक करा पर क्लिक करना है।

  • अब आपको अपनी प्रोफाइल बनानी है जो आप अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी, जिल्हा, तालुका, नारीशक्ति प्रकार भरकर अपडेट करा पर क्लिक करे।

  • अब आप एप्लीकेशन के होम पेज पर आ जायेंगे आपको मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपनीं पूरी जानकारी यहाँ पर भरना है जैसे पूरा नाम, पति का नाम, अगर शादी नहीं हुई है तोह पिता का नाम, जन्म स्थान, शहर, पिनकोड, पत्ता, मोबाइल नंबर, और आधार नंबर यह सब जानकारी भरना है और यह जानकारी आधार में जो दी है वही भरे।

  • अब आपको एक ऑप्शन दिया गया है जिसमे आपसे पूछा जा रहा है की क्या आप सरकार की आर्थिक योजना का लाभ ले रहे है क्या आप होय/नाही सेलेक्ट करदे।

  • इसके बाद आपकी विवाहित स्थिति सेलेक्ट करे।
  • अब आपकी बैंक की जानकारी भरे जैसे बैंक का पूरा नाम, खाता नंबर,  IFSC code, और आपका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक है या नहीं सेलेक्ट करदे।

  • अब आपको अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है जैसे पहला आधार कार्ड, अधिवास/ जन्म प्रमाणपत्र, उत्पन प्रमाण पत्र/ राशन कार्ड, अर्जदार का हमीपत्र , बैंक पासबुक, अर्जदार का फोटो लेकर निचे दिया हुआ बटन Accept हमीपत्र डिसकलमेर पर टिक करके माहिती जतन करा पर क्लिक करदे इसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। हमीपत्र का pdf निचे दिया हुवा है।

  • अब आप अपना अर्ज स्टैट्स भी चेक कर सकते है इसके लिए होम पेज पर यापूर्वी केलेले अर्ज पर क्लिक करे।

  • अब आपकी स्क्रीन पर सभी अर्ज दिखाई देंगे किसी एक पर क्लिक करें।

  • क्लिक करने पर आपकी आपका अर्ज का स्टैट्स दिखाई देंगा।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र pdf

दोस्तों आपको हमीपत्र की जरुरत पड़ने वाली है जिसे आपको निचे दिए हुवे बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करना है और उसका प्रिंट निकलना है फिर उसमे (अर्जदारची सही) के निचे सही करके अपलोड करना है।

तोह दोस्तों आप इस तरह से अपना आवेदन कर सकते है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तोह इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करदे ताकि उन्हें भी इस योजना का लाभ उठाने का मौका मिले 

Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana Apply Online FAQ

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना website

अभीतक मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की वेबसाइट नहीं बनाई गई है।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र pdf

इस योजना का आवेदन ऑनलाइन करने के लिए आपको हमीपत्र की जरुरत पड़ने वाले है यह हमीपत्र का PDF आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा

मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना महाराष्ट्र अर्ज online

इसका अर्ज आप Narishakti Doot एप्लीकेशन में अपने फोन से ऑनलाइन कर सकते है।

Leave a Comment