5 बेस्ट लैपटॉप अंडर ₹15000 | Best Laptop Under 15000

4.5/5 - (2 votes)

5 बेस्ट लैपटॉप अंडर 15000 में एक अच्छा Laptop मिलना थोड़ा मुश्किल है मगर आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगो को बेस्ट लैपटॉप अंडर ₹15000 के बारे में बताने वाला हु। जिसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से एक अच्छा Laptop ले कर सकते हैं हम इस पोस्ट में जो Laptop के बारे में बताने वाले हैं वह खास कर स्टूडेंट्स और बचो के लिए बहुत उपयोगी और सस्ते साबित होंगे तोह चलिए देखते है इन मोबाइल की कीमत वाले लैपटॉप को डिटेल्स में

बेस्ट लैपटॉप अंडर ₹15000 (जुलाई 2022)

मार्केट में कुछ ऐसे भी ( iBall, Asus, Acer, Micromax ) ब्रांड है जो Best Laptop Under 15000 बजट में अच्छे अच्छे लैपटॉप लॉन्च करती है। और यह ब्रांड इस कम बजट में भी काफी अच्छे अच्छे फीचर्स देती हैं

जिसमें आप MS Office Word, Email, Internet Surfing जैसे काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं। और आप इन laptops को Flipkart Amzon जैसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट से कॅश ऑन डिलिवरी में खरीद सकते हैं।

1. Acer E Series APU Quad Core ₹17,999

ब्रांड Acer का E Serias वाला लैपटॉप 15.6 इंच HD LCD डिसप्ले के साथ आता हैं जिसका स्क्रीन रेसोलुशन 1366×768 pixel है जिसमे आप बड़ी आसानी से वीडियो मूवी देख सकते हो। इसमे AMD APU Quad Core पप्रोसेसर दिया गया है इसमे Wireless Keyboard मुक्त दिया गया है

Name:Acer E Series APU Quad Core
Display:15.6 Inch
RAM:4GB
Storage:1TB
Processor:AMD APU Quad Core
Graphics:AMD Radeon R2
Camera:0.3 MP

और इसके साथ ही इसमे 4GB रैम 1TB की स्टोरेज मिलती है। जिसमे आप आपके सभी वीडियोस म्यूसिक फोटोज और अन्य फाइल्स को बिना स्टोरेज प्रॉब्लम के स्टोर कर सकते है और साथ इसकी रैम को आप 12GB तक बड़ा सकते हो। इसमे 0.3 मेगापिक्सल का वेब कैमरा मिलता है और साथ ही AMD Radeon R2 ग्राफिक्स कार्ड मिलता है।

2. Asus VivoBook ₹15,990

Asus का VivoBook Laptop लैपटॉप में 11.6 इंच का HD डिसप्ले दिया गया है। इसमें Intel का Celeron Dual Core प्रोसेसर दिया गया है। और इसके साथ इस laptop में UHD 600 Intel का ग्राफिक्स प्रोसेसर भी दिया गया है। इसमे आपको 2GB रैम और 32GB की स्टोरेज मिलती है।

NameAsus VivoBook
Display:11.6 Inch
RAM:2GB
Storage:32GB
Processor:Intel Celeron Dual-Core
Graphics:Intel Integrated UHD 600
Camera:VGA Camera

इस लैपटॉप का बैटरी बैकअप Upto 10 घंटे का है यानी आप इस लैपटॉप को एक बार चार्ज कर के 10 घंटे तक यूस कर सकते हो। इसके अलावा इसमें VGA कैमरा मिलता है और इस लैपटॉप की एक खास बात यह है कि यह विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है

3. Acer Aspire 3 Celeron ₹15,740

Acer ब्रांड के इस लैपटॉप मै 15.6 इंच का HD LED डिसप्ले मिलता हैं। जिसका स्क्रीन रेसोलुशन 1366×768 पिक्सेल है। उसके साथ ही 2GB रैम और 500GB की स्टोरेज मिलती है इस लैपटॉप का बैटरी बैकअप Upto 6 घंटे का है।

NameAcer Aspire 3 Celeron
Display:15.6inch
RAM:2GB
Storage:500GB
Processor:Intel Celeron Dual-Core Processor
Graphics:Intel Integrated HD
Camera:Acer Web camera

और इसके साथ ही इसमे आपको सलेरों ड्यूल कोर प्रोसेसर मिलता है यह laptop Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है अगर इसके कैमरें की बात करे तो इसमें acer का वेबकेम कैमरा दिया गया है।

4. RDP ThinBook Atom ₹12,999

ThinBook नाम के इस लैपटॉप में 11.6 इंच का HD डिसप्ले मिलता है 1366×768 के स्क्रीन रेसोलुशन मे आप वीडियोस मूवी देख सकते हैं। इसके साथ ही इसमे 4GB रैम और 32 GB की स्टोरेज मिलती है इसके अलावा इसमें VGA कैमरा भी मिलता है इसके प्रोसेसर की बात करे तो इसमें एटम क्वैड कोर प्रोसेसर दिया गया है

NameRDP ThinBook
Display:11.6 Inch
RAM:4GB
Storage:32GB
Processor:Intel Atom Quad Core
Graphics:Intel Integrated Graphics
Camera:VGA Camera

इस लैपटॉप में USB पोर्ट भी मिलता है और साथ में मल्टी कार्ड स्लॉट भी मिल जाता है। यह Laptop विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है और इसके अलावा यह विंडोज 10 प्रो, Linux, को भी सपोर्ट करता है और इस लैपटॉप का बैटरी बैकअप Upto 11 घंटे का है।

5. iBall CampBook M500 ₹11,990

iBall का CampBook सिरिस के M500 लैपटॉप में 14 इंच का HD IPS डिस्प्ले 1920X1080 स्क्रीन रेसोलुशन के साथ आता है इसमे 4GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है। इसमे Intel का celeron Dual Core प्रोसेसर दिया गया है और साथ ही विंडोज 10 का ऑपरेटिंग सिस्टम। इस लैपटॉप में 0.3 मेगापिक्सल का वेब कैमरा भी मिल जाता है।

NameiBall CampBook M500
Display:14 Inch
RAM:4GB
Storage:32GB
Processor:Intel Celeron Dual Core
Graphics:Intel Integrated HD 500
Camera:0.3 MP

इसके साथ में HD 500 ग्राफिक्स कार्ड मिलता है इस लैपटॉप का बैटरी बैकअप Upto 5 घंटे का है। इसके अलावा इस लैपटॉप में USB पोर्ट के साथ मल्टी कार्ड स्लॉट भी मिल जाता है। दोस्तों अगर आपको समज नही आ रहा है कि इन बेस्ट लैपटॉप अंडर ₹15000 में से कौन सा लैपटॉप ले तोह में आपको मदद करता हूँ

बेस्ट लैपटॉप अंडर ₹15,000 प्राइस की लिस्ट 2023

बेस्ट लैपटॉप अंडर ₹15,000प्राइस
Acer E Series APU Quad CoreRs. 17,999
Asus VivoBookRs. 15,990
Acer Aspire 3 CeleronRs. 15,740
RDP ThinBook AtomRs. 12,999
iBall CampBook M500Rs. 11,990

अगर आपको एक अच्छे बैटरी बैकअप वाला लैपटॉप चाहिए तोह आप नंबर 4 वाला ले सकते हैं और अगर आपको अच्छी रैम चाहिए तोह आप नंबर 1 वाला लैपटॉप ले सकते है इस मे 4GB Ram और 1TB स्टोरेज मिलती है। और अगर आपको बड़ी स्क्रीन वाला चाहिए तोह आप नंबर 5 वाला बेस्ट लैपटॉप अंडर ₹15000 लैपटॉप ले सकते हो।

मेरी राय: आपको बता दु की यह बेस्ट लैपटॉप अंडर ₹15000 सभी लैपटॉप को मैंने यूस किया हुवा है। वर्तमान में मेरे पास यही 4 लैपटॉप है मेरे पास नंबर 4 वाला लैपटॉप नही है। इनमें से कौनसा भी लैपटॉप ख़रीदने से पहले यह जरूर देख लेना कि इन ब्रांड का आपके शहर में कस्टमर केयर है या नही यह काम सबसे पहले करना। इन ब्रांड के कस्टमर केयर शहर में उपलब्ध नही है।

FAQ

कोनसे है बेस्ट लैपटॉप अंडर ₹15000 में

वर्तमान में 5 ही लैपटॉप उपलब्ध है Asus का VivoBook, और Acer E Series Acer का Aspire, RDP का ThinBook, और IBall का CampBook M500 लैपटॉप

आसुस बेस्ट लैपटॉप अंडर ₹15000

15000 रूपये में आसुस का सिर्फ एक लैपटॉप आता है

Leave a Comment