भारतीय डाक ने 8वी पास के लिए ग्रुप सी पदों पर भर्ती निकाली है जिसमे इलेक्ट्रीशियन, मकैनिक, वेल्डर, पेंटर, कारपेंटर पद शामिल है उमीदवार 17 अक्टूबर 2022 तक डाक के के जरिए अपना आवेदन करा सकता है इसमें आवेदन करने के लिए उमीदवार के पास आईआईटी सर्टिफिकेट होना चाहिए और अगर कोई 8वी पास उमीदवार इसमें आवेदन कराना चाहता है तोह उसके पास 8वी पास का सर्टिफिकेट के साथ ही एक साल का अनुभव होना जरूरी ही और मकैनिक पद के लिए उमीदवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए
पदों की जानकारी
पद का नाम | कुल पद |
मैकेनिक | 1 |
इलेक्ट्रीशियन | 2 |
पेंटर | 1 |
वेल्डर | 1 |
कारपेंटर | 2 |
आयु सिमा
आवेदन करने वाले उमीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष होनी अनिवार्य है
वेतन
इसमें चयन किये उमीदवार को 19,900 से 63,200 रूपये तक का वेतन दिया जाएगा

नमस्कार मेरा नाम सतीश है में 8 साल से पार्ट टाइम ब्लॉग्गिंग कर रहा हु मेरा ब्लॉग्गिंग करने का एक ही मकसद है गूगल आज के समय में सब मिल जाता है राइट यह सच नहीं हमारी हिंदी भाषा में चीजे ऐसी है जिनकी जानकारी अभी भी गूगल के पास नहीं