बैंक में खाता कैसे खोलते हैं 2024 | Bank Mein Khata Kaise Kholte Hain

4.5/5 - (19 votes)

बैंक में खाता कैसे खोलते हैं 2024 | ऑनलाइन, ऑफलाइन, सभी जानकारी

क्या आप भी बैंक में खाता खोलना चाहते हैं या फिर आप इससे जुड़ी जानकारी प्राफ्त करना चाहते अगर हा तो इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़े आपको हम बैंक में खाता कैसे खोलते हैं और ऑफलाइन, ऑनलाइन कोनसा बेहतर है दस्तावेज क्या क्या चाहिए और एक ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे बनाते हैं यह सब जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे

दोस्तो हम इस ब्लॉग में किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट करने से पहले उस टॉपिक की अच्छे से रिसर्च करते हैं फिर उसे ब्लॉग पोस्ट फॉर्मेट में बताते हैं यहां पर बताए गए सभी जानकारी को हमने 7 दिन तक रिसर्च की है और हमने कुछ बैंक अकाउंट को यूज भी किया है 

bank mein khata kaise kholte hain

बैंक खातों के प्रकार

दोस्तो बैंक अकाउंट बहुत प्रकार के होते है जैसे बचत खाता चालू खाता क्रेडिट खाता इसके अलावा भी बहुत से खाते होते हैं लेकिन ज्यादा तर बचत खाता यूज किया जाता है

  • बचत खाता (Saving Account)
  • चालू खाता (Current Account)
  • ऋण खाता (Credit Account)

बैंक में खाता कैसे खोलते हैं

बैंक में खाता आप दो तरह से खोल सकते हैं ऑनलाइन और ऑफलाइन

दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • टेलीफोन बिल
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आई-डी कार्ड
  • बिजली बिल

ऑफलाइन

  • अगर आप ऑफलाइन बैंक में खाता खोलना है तो इस के लिए पहले आपको कोई बैंक सेलेक्ट करना होगा फिर आपको उस बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाना होगा 
  • ब्रांच में जाने के बाद आपको बैंक के किसी अधिकारी से इस विषय में बात करनी  है और उन्हें पूछ सकते है की अकाउंट बनाने के लिए दस्तावेज क्या चाहिए कोनसा फॉर्म भरना है फॉर्म कहा मिलेगा 
  • आपको सभी जानकारी वह बैंक का अधिकारी बता देगा अब आपको एक नया खाता बनाने का फॉर्म लेना होगा जो फ्री होता है 
  • अब आपको उस फॉर्म को पूरा भरना होगा जैसे आपका नाम, माता पिता का नाम, आपका पता , मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, उत्तराधिकारी का नाम, और खाते का प्रकार इत्यादि अगर आपको एटीएम कार्ड या नेट बैंकिंग चाहिए तोह उसे सेलेक्ट करने 
  • सब जानकरी भरने के बाद जरूरी दस्तावेज के ज़ेरॉक्स पर अपने हस्ताक्षर कर उन्हें फॉर्म के साथ अटैच करे और एक फोटो को चिपका कर बैंक के नियमों, पॉलिसी को स्वीकार बैंक में जमा करदे 

अब आपको 1 से 2 दिन तक इंतजार करना होगा अगर बैंक में काम काज ज्यादा होतो कई कई बार एक महीना तक लग जाता है सरकारी बैंको में. अगर अपने एटीएम कार्ड सेलेक्ट किया था तोह वह 10 से 15 दिन में आपके पत्ते में पोस्ट से आ जाता है 

ऑनलाइन 

ऑनलाइन बैंक में खाता 5 मिनट में बन जाता है आप किसी भी बैंक का खाता ऑनलाइन खोल सकते है अपने मोबाइल या लैपटॉप से इसके साथ ही घर बैठे ही एटीएम कार्ड मगा सकते है 

अन्य पढ़ें –

बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

इसके लिए 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, टेलीफोन बिल, ड्राइविंग लाइसेंस डॉक्यूमेंट चाहिए

बैंक में खाता खोलने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

अगर आप खाता ऑनलाइन खोलते हो तो इसके कोई पैसे नहीं लगते लेकिन कुछ बैंक ऑफलाइन खाता खोलने के पसे लेते है

चालू खाता खोलने में कितना समय लगता है?

चालू खाता खोलने में 5 मिनट लगते है ऑनलाइन, और ऑफलाइन में 2 से 15 दिन लग जाते है

Leave a Comment