केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर 2024

3.7/5 - (16 votes)

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर आज इस पोस्ट में हम आपको बतायंगे की आप केनरा बैंक बैलेंस चेक कैसे कर सकते है नंबर के जरिए, और आपको मिनि स्टेटमेंट लेना भी सिखाएंगे। पहले आपको अपना बैंक बैलेंस पता करने के लिए बैंक या एटीएम को जाना पड़ता था लेकिन अब वह जमाना नहीं रहा आज के समय में आप अपना बैंक बैलेंस खाते की राशि अपने मोबाइल की मदद से पता कर सकते है.

इससे आपका कीमती समय भी बच जाता है और समय से ज्यादा कीमती चीज कोई नहीं। केनरा बैंक में दो भाषा में मिस कॉल करके आप बैलेंस चेक कर सकते है हिंदी और इंग्लिश में.

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर 2024 । Canara Bank Balance Check Number

तोह दोस्तों आपको केनरा बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए सिर्फ एक मिस कॉल करना है अगर हिंदी में बैलेंस पता करना है तोह 09015613613 पर मिस कॉल करें और इंग्लिश में करना है तोह 09015743734 पर मिस कॉल करे.

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर
मिस कॉल09015483483
हिंदी में बैलेंस पता करने के लिए09015613613
इंग्लिश में बैलेंस पता करने के लिए09015743734
केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर09015734734
वेबसाइटcanarabank.com

अन्य चार्ट पढ़ें –

कल्याण चार्ट

राजधानी चार्ट

मिलन चार्ट

गोल्डन चार्ट

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर Mini Statement

अगर आप को केनरा बैंक बैलेंस का Mini Statement लेना चाहते है तोह आपको 09015734734 नंबर पर मिस कॉल करना है फिर कुछ समय बाद आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपके अकाउंट के पिछले 5 लेन देन का विवरण होगा इस तरह से आप सिर्फ एक मिस कॉल करके अपने अकॉउंट का मिनि स्टेटमेंट ले सकते है.

नोट दोस्तों अगर आपको मिस कॉल करके अपना बैंक बैलेंस पता करना है तोह सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक होना जरूरी है

FAQ

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर टोल फ्री

यह है 18004250018, 09015483483 केनरा बैंक बैलेंस चेक टोल फ्री नंबर

केनरा बैंक का मोबाइल नंबर New

ये है 09015613613 बैंक का मोबाइल नंबर जिसकी मदद से आप हिंदी में और इंग्लिश के लिए 09015743734 इस नंबर का उपयोग करें

Leave a Comment