Vivo T2 Pro 5G : वीवो ने अपना T2 Pro को मार्किट में कुछ दिन पहले लॉन्च किया फ़िलहाल अब के समय में इस पर काफी अच्छे ऑफर चल रहे है वीवो ने इस फोन को 2 अलग स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है और यह फोन 2 कलर में देखने को मिलता है
Vivo T2 Pro Features
Display : वीवो ने T2 Pro में 6.78 इंच का एमोलेड टाइप डिसप्ले दिया हुवा है इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल का है इसके साथ ही इसमें पिक्सल डेनसिटी 388 पीपीआई की मिलती है इसके साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट दिया हुआ है
Memory : यह फ़ोन 2 वेरिएंट में आता है जिसमे रैम तोह सेम मिलती है लेकिन स्टोरेज अलग अलग देखने को मिलती है इस का पहला वेरिएंट 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है और दूसरा वेरिएंट में 8GB रैम 256GB की स्टोरेज देखने मिलती है
Camera : इस फ़ोन का कैमरा सेटअप देखे तोह इसमें ड्यूल रियल कैमरा देखने को मिलता है और फ्रंट में सिंगल कैमरा दिया हुआ है इस फ़ोन में 64MP का प्राइमरी और 2MP का दूसरा रियल कैमरा मिलता है इसके साथ ही सेल्फी के लिए 16MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलता है
Processor : अगर प्रोसेसर देखे तोह इसमें MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट देखने को मिलता है साथ ही एंडरॉयड वी13 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है
Battery : वीवो ने T2 Pro में 4600mAh की बैटरी दी हुई है जो 66W को सपोर्ट करती है जिसकी मदद से इस फोन को 1% से 50% चार्ज सिर्फ 22 मिनिट में किया जा सकता है
अगर बात करे इस फोन की कीमत की तोह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला फोन 23,999 रूपये और 256GB स्टोरेज वाला 24,999 रूपये है यह आज की कीमत है ध्यान रहे की हर समय कीमत बदलती रहती है इस फ़ोन काफी ऑफर्स चल रहे है फ्लिपकार्ट या एक्सिस कार्ड से भुगदान करने पर 5% प्रतिशद का कैशबैक मिल रहा है इसके साथ ही सिलेक्टेड बैंक से ट्रांजेक्शन करने पर 2000 रूपये ऑफ मिल रहा है और आप 8000 रूपये की EMI देकर नो कॉस्ट में ले सकते है यह EMI 3 महीने तक चलेंगी