यूएएन क्या है | पूरी जानकारी हिंदी में

Rate this post

क्या आप भी EPFO के मेम्बर है या हाल ही में आप ने नौकरी की शुरुआत की है और आप pf full form या uan full form या फिर uan activate, withdraw, balance transfer से जुड़ी जानकारी चाहते हैं तोह आप सही जगह आए हैं

मेरे प्यारे दोस्तों आज हम आपको UAN और PF की पूरी जानकारी हिंदी में देंने वाले है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे की uan in hindi, uan activate in hindi, withdraw, balance transfer कैसे करते हैं और uan pf का full form क्या होता है 

UAN Full Form – यूएएन क्या है 

UAN जिसका फुल फॉर्म होता है Universal Account Number इसमें 12 डिजिट का नंबर दिया जाता है जिसकी मदद से आप PF का balance ऑनलाइन चेक कर सकते हैं घर बैठे.

UAN नम्बर लाइफ में एक बार ही मिलता है आपने पहली बार किसी कंपनी में नौकरी ज्वाइन की होगी जब आपको जो UAN नंबर दिया होगा वही नंबर आपको लाइफ तक रहेंगा भले ही आप कोई दूसरी कंपनी ज्वाइन किहो 

आगर आप एक कंपनी को छोड़ के कोई दूसरी या फिर तीसरी कंपनी में नौकरी करते है तो आप को नई pf number दिया जाता है और वह pf नंबर UAN से लिंक कर दिया जाता है तोह आप समझ गए होंगे कि uan क्या होता है.

अगर आपके पास UAN Number नहीं है तोह HR Department से अपना UAN नम्बर ले सकते हैं HR Department ही स्टार्टिंग में UAN नम्बर और पासवर्ड प्रदान करता है HR Department EPF का पूरा काम देखता है

अगर HR Department  पास भी आपका UAN नम्बर नही मिले तोह आप अपनी सैलरी स्लिप में देख सकते हैं सैलरी स्लिप में EPF ID भी मिल जाएगा इसके अलावा Pan Number,Aadhar Number और Mobile Number से ऑनलाइन UAN खोज सकते है

PF Full Form – पीएफ क्या है 

PF Full Form होता है Provident Fund जिसे हिंदी में कर्मचारी भविष्य निधि कहते हैं और इसे Employee Provident Fund (EPF) के नाम से भी जाना जाता है तोह आप जान गए है कि pF का फुल फॉर्म क्या होता है अब हम यह जानेंगे कि pf क्या है 

PF एक शासकीय संगठन है जिसे सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए बनाया गया है जिसकी स्थापना 1952 में हुई थी यह कर्मचारी के लिए बहुत उपयोगी साबित होता है अगर कोई कंपनी में 20 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं 

तो उस कंपनी का पंजीकरण EPFO में होना अनिवार्य होता है। अगर आपकी कंपनी ने EPFO में पंजीकरण किया होगा तो आपको 7 डिजिट का pf number EPFO द्वारा दिया गया होगा नही तोह आप अपना pf number ऑनलाइन भी देख सकते हैं uan की मदद से. 

How To Activate UAN In Hindi – UAN नंबर Activate कैसे करें 

तो अब आप जान गए होंगे कि UAN और PF क्या है अब हम UAN Activation प्रक्रिया जानेंगे। UAN Activate करने के 3 तरीके हैं हमने नीचे Step By Step बताए गए हैं

  • UAN Portal
  • Mobile App
  • SMS

1 UAN Portal से UAN नंबर Activate कैसे करें

UAN Portal की मदद से ऑनलाइन UAN Activate कर सकते हैं UAN Activation के लिए आपके पास UAN Number, Member ID, Pan Card Number, Aadhar Card Number, इसमें से एक नंबर होना आवश्यक है आपके पास इसमें से कोई भी एक नम्बर है तोह बस हमारे स्टेप्स फॉलो करें 

Step By Step

  1. सबसे पहले UAN Portal में Visit करें Portal में Visit करने के लिए यहाँ क्लिक करें 
How To Activate UAN In Hindi

Portal में Visit करने के बाद आपको साइट में दिए गए Important Link के नीचे Activate UAN पर क्लिक करें 

  1. Activate UAN पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा 

आपको यह फॉर्म भरना है जिसमे आपको UAN, Member ID, Aadhar, Pan (कोई भी एक) Name, Date Of Birth, Mobile Number, Email Id, इत्यादि.

  1. फॉर्म भरने के बाद कैप्चर दाले और Get Authorization Pin पर क्लिक करें
  2. थोड़ी देर में आपके Mobile पर OTP प्राप्त होगा उसे फील्ड करदे और submit बटन पर क्लिक करदे
  3. अब आपका UAN Activate हो चुका है 2 मिनट में SMS के जरिए आपको UAN नंबर और Password भेजा जाएगा जिसकी मदद से EPF Portal में Login कर सकते हैं

2 Mobile App से UAN नंबर Activate कैसे करें

Mobile Apps EPFO के एप्प की मदद से भी आप UAN Number Activate कर सकते हैं मगर इस समय EPFO का Official एप्प प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है उपलब्ध होते ही हम यहाँ पर अपडेट कर देंगे 

3 SMS से UAN नंबर Activate कैसे करें

SMS अगर आपको EPFO Portal समज नही आया तो आप SMS की मदद से भी UAN Number Activate कर सकते यह सबसे आसान तरीका है 

UAN Number Activate करने का इसके लिए आपके पास EPFO में Register किया हुवा mobile number होना चाहिए यदि आपके पास वह मोबाइल नंबर नहीं है तो आप HR Department  जा कर अपना नम्बर बदला सकते है 

  1. सबसे पहले फ़ोन में मैसेजर एप्प्स ओपन करें
  2. एप्प ओपन होने के बाद नीचे दिया गया फॉर्मेट टाइप करें

फॉरमेट: EPFOHO ACT,<<12 digit UAN number>>,<<22 digit MemberID>>

  1. यह फॉर्मेट टाइप करने के बाद इसे 7738299899 सेंड कर दे 

इसके बाद आपको कुछ घंटे तक इंतजार करना है UAN Number SMS से Activate होने में थोड़ा समय लगता है Activate होने के बाद आप अपने अकाउंट को कंट्रोल कर सकते हैं 

How To Withdraw PF Online In Hindi – PF का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले

PF Withdrawal Online इस कोविड-19 में बहुत उपयोगी साबित हुआ है इस कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन था जिससे सभी के हाथ तंग हो गए लेकिन EPFO के कारण इससे बच गए तो आप भी PF Withdrawal Online करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें  

  1. सबसे पहले EPFO में Visit करें
  2. अब UAN पोर्टल में लॉगइन करें
  3. लॉगइन होने के बाद आप अकाउंट के डैशबोर्ड होंगे
  4. ऊपर Online Services टैब दिखाई देंगा उसपर क्लिक करें
  5. क्लिक करते ही Claim (Form-31, 19 & 10C) शो होंगा फिरसे उसपर क्लिक करें
  6. अब आपकी सभी जानकारी शो होंगी एक बार जाच करले 
  7. अब अपने बैंक के लास्ट के 4 डिजिट एंटर करके Verify पर क्लिक करें
  8. Verify करने के बाद Yes पर क्लीक करें
  9. Proceed For Online Claim पर क्लिक करें और PF Advance (Form 31) को चुनें 
  10. अब एक नया फॉर्म खुलेगा आपको यहाँ उद्देश्य, राशि और कर्मचारी पता देना है
  11. फिर सर्टिफिकेशन पर टिक करे
  12. अब अपने जो उद्देश्य चुना था उससे संबंधित डिकॉमेंट स्कैन करके जमा करें

EPFO की तरफ से आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए सूचना भेजी जाएगी लगभग 5 से 20 दिन में आपके बैंक में राशि जमा कर दी जाएँगी 

How To Check PF Balance In Hindi – PF बैलेंस कैसे चेक करे 

तो अब देखते हैं कि Pf Balance Check कैसे कर 

सकते हैं 5 तरीके हैं जिससे हम PF Balance चेक कर सकते हैं जैसे SMS, Mobile App, Missed Call, Passbook, और इसके लिए आपका मोबाइल नंबर EFPO अकॉउंट से जुड़ा हुआ होना चाहिए तभी आप PF Balance Check कर पाएँगे तो चलिए एकएक करके सभी तरीके देखते हैं

  1. PF Balance Check By SMS
  2. PF Balance Check By Miss Call
  3. PF Balance Check By Mobile App

1 PF Balance Check By SMS – PF Balance चेक करें SMS द्वारा

  1. मोबाइल में मैसेंजर एप्प ओपन करें
  2. Enter Message की जगह टाइप करें EPFOHO UAN ENG
  3. टाइप करने के बाद 7738299899 पर सेंड करें 

सेंड करते ही आपको एक sms आएंगा जिसमे आपका pf balance बताया गया होगा और यह sms इंग्लिश में होगा आप चाहे तो इसे हिंदी में भी प्राप्त सकते हैं इसके अलावा आप 8 भाषा में sms प्राप्त सकते है 

जैसे Hindi, Marathi, English, Telugu, Punjab, Gujarati, Kannada, Malayalam, Tamil और Bengali अगर आपको इन मेसे कोई भी भाषा में sms प्राप्त उसके स्टार्टिंग के तीन कैरेक्टर sms सेंड करते समय लिखने है 

अपनी भाषा में SMS प्राप्त करने के लिए निचे दिए गए मैसेज का उपयोग करें

HindiEPFOHO UAN HIN
EnglishEPFOHO UAN ENG
GujaratiEPFOHO UAN GUR
TamilEPFOHO UAN TAM
TeluguEPFOHO UAN TEL
PunjabEPFOHO UAN PUN
MarathiEPFOHO UAN MAR
KannadaEPFOHO UAN KAN
MalayalamEPFOHO UAN MAL
BengaliEPFOHO UAN BEN 

2 PF Balance Check By Miss Call

आप सिंगल कॉल करके भी अपना PF Balance चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको एक नम्बर पर मिस कॉल करना है पीएफ बैलेंस चेक करने वाला नंबर 011-22901406

3 PF Balance Check By Mobile App

मोबाइल एप्प की मदद से भी आप अपना pf Balance चेक कर सकते हैं इसके लिए M Sewa App, Umang इनमें से कोई एक एप्प डाउनलोड करना है 

Read More

Leave a Comment