Sad Shayari In Hindi नमस्कार दोस्तों तोह आज मै आप सब के लिए सैड शायरी लेकर आया हु जो आपको बहुत ही पसंद आएगी में जानता हूँ कि आप बहुत सैड फील कर रहे हैं कारण कोई भी हो सकता है इस युग में तोह लोग अपनी ख़ुशी के लिए दूसरे को दुख देते हैं आप इन शायरी के जरिए अपना दुख कम कर सकते है और इसके जरिए किसी को बता भी सकते
तोह आज हम आपके साथ Sad Shayari In Hindi Girlfriend, Boyfriend, Freind, Love, Life शेयर करने वाले हैं
Contents
Sad Shayari In Hindi
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए
जो बीती है हम पर वो तुम सुन नहीं पाओगे
नाज़ुक सा दिल रखते हो तुम, रोने लग जाओगे
कहता था तू ना मिला मुझे तो मैं मर जाऊंगा
वो आज भी जिंदा है यही बात किसी और से कहने के लिए
यू ना बर्बाद कर मुझे बाज़ आजा मेरा दिल दुखाने से
मैं तो इंसान हू पत्थर भी टूट जाता है इतना आजमाने से !
भले ही किसी गैर की जागीर थी वो।
पर मेरे ख्वाबों की भी तस्वीर थी वो।
मुझे मिलती तो कैसे मिलती?
किसी और के हिस्से की तकदीर थी वो।
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ
रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे ।
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ…..
कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !
Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
मुझे छोड़कर वो खुश है,
तो शिकायत कैसी?
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं,
तो मोहब्बत कैसी?
चाहे कितना भी बिजी रह लो।
लेकिन जब उस इंसान की याद आती है, ना
तो आखों में आसूं आ ही जाते हैं।
आज फिर याद आये,
तुम उन बीते लम्हों में।
आखिर वो लम्हे ही तो हैं,
जिन्हें हम अपना बना पाए।
क्या बेमिसाल प्यार था?
मेरे यार का।
वादे किए मुझसे।
निभाए किसी और के साथ
इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है,
तुम बिछड गए हम बिख़र गए,
तुम मिले नहीं और…
हम किसी और के हुए नही।
जब मिलो किसी से
तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है
अक्सर सीने से लगाने वाले।
अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,
न बताऊं तो ‘कायर’, बताऊँ तो ‘शायर’।
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर,
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर।
काश तेरा घर मेरे घर के पास होता !
तुझसे बात करना ना सही !
तुझे देखना तो नशीब होता॥
Sad Shayari In Hindi For Life
कुछ लोग चप्पल के जैसे होते है,
साथ तो देते है पर पीछे से कीचड़ उड़ाते रहते है
यही तो खासियत है, ज़िन्दगी के वो भी
कर्ज चुकाने पड़ते हैं जो कभी लिए ही नहीं
देर लगेगी मगर सही होगा,
हमे जो चाहिए वही होगा।
दिन बुरे हैं ज़िन्दगी नहं।
तुम तो लिखते रहे मेरी आँखों पर गजल
तुमने कभी पूछा के रट क्यू हो
किसी ने पूछा सच्ची मोहब्बत की निशानी क्या है
मैंने कहा अब इसके बाद किसी से मोहब्बत न हो
गुलाब आँखें शराब आँखें
यही तो है लाजवाब आँखें
इन्ही मैं उल्फ़त इन्ही मैं नफरत
सवाल आँखें जवाब आँखें
आराम से जिंदगी जीना चाहते हो तो
अपने दिल से लालच निकल दो
जी रहे हैं लोग जिन्दगी लेकिन
कोई जिंदा नजर नहीं आता
ख़त्म करो मायुशि और सब नफरतें
दिल रब का घर कोई असतं या कोई इब्लीस नहीं
Sad Shayari In Hindi For Boyfriend
याद बनकर जो तू मेरे साथ रहती है ,
तेरे इस एहसान का सौ बार शुक्रिया
ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दुख दिल टूटने पर नही भरोसा टूटने पर होता है क्योंकि हम किसी पर भरोसा कर के ही दिल लगाते है.
अगर कुछ सीखना है तो खामोशी को पढ़ना सीख लो वरना लफ़्ज़ों के मतलब तो हजारों निकलते है.
कुछ और नही करना तुझे,
मुझे दिवाना बनाने के लिए,
तेरी आंखों का काजल ही काफी है,
मेरी धड़कनों को बढ़ाने के लिए।
यहाँ जरुरतों के हिसाब से
सब बदलते नकाब हैं,
अपने गुनाहों पर सौ पर्दे डालकर.
हर शख़्स कहता है..
साला जमाना बड़ा ख़राब है।
हम भी खड़े थे मोहब्बत की दहलीज पे
पर कभी लांघना गंवारा न समझा,
जब पता चला नफरत है उनको मोहब्बत करने वालों से,
तो खोने के डर से इजहार करना सही न समझा।
उदास होने के लिए उम्र पड़ी है,_
नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है,
अपनी हँसी को होंठों से न जाने देना!
क्योंकि हमारी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पडी है
हर रात जान बूझकर रखता हूँ दरवाज़ा खुला शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले
यू ना कहो के ये किस्मत की बात है मुझे बर्बाद करने में तुम्हारा भी हाथ है.
Sad Shayari In Hindi For Love
पल-पल तरसे हम जिस पल के लिए।
वो पल भी आया जिंदगी में,
बस एक पल के लिए।
कितना बेबस हो जाता है “इंसान”
जब किसी को खो भी नहीं सकते,
और उसके हो भी नहीं सकते।
खेलने दो उन्हें जब तक जी ना भर जाये।
मोहब्बत चार दिन की थी, तो
शौक कितने दिन का होगा।
हर वक्त मिलती रहती है,
मुझे अनजानी सी सजा।
मैं कैसे पुछु तकदीर से कि,
मेरा कसूर क्या है?
तुम मोहब्बत भी मौसम की तरह करते हो
कभी बरसते हो तो कभी एक बूंद के लिए तरसते हो
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
इस दुनिया में वफ़ा करने वालो की कमी नहीं है
बस उसी से हो जाता है जिसे अपने की क़दर नहीं
किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता
दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता
आशिकी सीखनी हो तो हमसे सीखो
मोहब्बत करने का मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता !
आती है जब याद तेरी तो,
तेरी यादों में हम खो जाते हैं।
आजकल तुझे सोचते-सोचते ही,
हम सो जाते हैं।
Sad Shayari In Hindi For Friend
मेरी मुस्कराहट को हकीकत,
ना समझ ऐ दोस्त।
दिल में झांक कर देख,
कितने उदास हैं हम।
वक़्त बदलता है ज़िन्दगी के साथ,
ज़िन्दगी बदलती है वक़्त के साथ,
वक़्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ,
बस दोस्त बदल जाते है वक़्त के साथ
कौन कहता है,
दर्द के लिए सिर्फ महबत ज़िम्मेदार है ।
कम्भख्त दोस्ती भी बहत दर्द देती है,
अगर दिल से हो जाए तो ।।।
फूलो से भी क्या दोस्ती करनी,
कुछ पल बाद मुरझा जाते हैं,
दोस्ती करो तो काँटों से करो,
चुभाने के बाद भी याद आते हैं ।।
मुश्किल है उस दोस्त को भूलना,
जो इतनी सारी यादें दे गयी हो,
नामुमकिन है उस दोस्ति को मिटाना,
जो इतनी गहराई हो ।।
इस दुनिया में अजनबी रहना ही ठीक है,
लोग बहत तकलीफ देते हैं
अक्सर अपना बना के ।।
जिस चाँद के हजारे चाहने वाले दोस्त,
वह क्या समझेगा एक सितारे की कमी को
दोस्तों मुझे लगता है अब आप अच्छा फील कर रहे होंगे तोह दोस्तों आज बस इतना ही हम मिलेंगे अगले पोस्ट में धन्यवाद
नमस्कार मेरा नाम सतीश है में 8 साल से पार्ट टाइम ब्लॉग्गिंग कर रहा हु मेरा ब्लॉग्गिंग करने का एक ही मकसद है गूगल आज के समय में सब मिल जाता है राइट यह सच नहीं हमारी हिंदी भाषा में चीजे ऐसी है जिनकी जानकारी अभी भी गूगल के पास नहीं