100+ Vegetables Name in Hindi and English With Picture 2025

नमस्कार मेरे देश वासियों हम आपका इस आर्टिकल में स्वागत करते है जिसमे हम आज 100 sabjiyon ke naam आपको बताने वाले है और ओभी Vegetables Name in Hindi and English में फोटो के साथ तोह देर की बात की आईये जानते है Vegetables Name in Hindi और English में 

भाइयो सब्जियों का एक अलग रोल है हमारी लाइफ में सब्जियों से हमें विटामिन जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व मिलते है जिसके सेवन से हमारा शरीर स्वस्थ और ताकतवर रहता है जिसकी मदद से हमारा शरीर कई बीमारियों का सामना कर पाता है इस सब्जियों की मदद से हमारे शरीर का वजन भी नियंत्रित नियंतत्रण रहता है.

दोस्तों बच्चों को स्कूल में अक्सर सब्जियों के नाम सिखाए जाते है इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षा सामान्य ज्ञान में सब्जियों के नाम और उनके उपयोग पूछे जाते है इससे हर व्यक्ति को रसोई ज्ञान भी मिलता है.

दोस्तों हमने निचे Table of Contents दिया है जिसकी मदद से आप आसानी से हिंदी और इंग्लिश में सब्जियों के नाम देख सकते हैं।

Vegetables Name in Hindi and English PDF

हमने 40 सब्जियों के नाम हिंदी & इंग्लिश में फोटो के साथ इसका पीडीऍफ़ बनाया है जिसे आप निचे दिए Get Pdf बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है

70 सब्जियों के नाम इन हिन्दी एंड इंग्लिश

आपको अच्छे से समझने के लिए यहाँ पर हमने फोटो के साथ साथ हिंदी और इंग्लिश में सब्जियों के नाम बताया है इसके साथ ही हमने इस पीडीऍफ़ फाइल भी दी हुई है जिसे आप डाउनलोड पर क्लिक करके सेव कर सकते है

Name in Hindi Name in English
Tomatoटमाटर
Red cabbageलाल पत्तागोभी
Pumpkinकद्दू
Cabbageपत्ता गोबी
Cauliflowerफूल गोबी
Beetrootचकुंदर
Potatoआलू
Onionप्याज
Chayoteइस्कुस
Capsicumशिमला मिर्च
Brinjalबैंगन
White Goosefootबथुआ
Taro rootकचालू
Turnipशलजम
Water Spinachकलमी साग
Amaranth Leavesहरी चोलाई
Tapiocaआरारोट
Sweet Potatoशकरकंद
Sponge Gourdनेनुआ
Fava Beansबाकले की फली
Sorrelअंबाड़ी
Spinach Agathiअगस्त का फूल
Spinachपालक
Snake Gourdचचेंडा
Runner Beansसेम की फलियां
Ridge Gourdतरोई
Red Chilliलाल मिर्च
Radish Podsसेंगरी की फली
Radishमूली
Purslaneकुलफा
Pointed Gourdपटल
Peppermintपुदीना
Peasमटर
Mustard Greensसरशो पत्ता
Mushroomखुखड़ी
Maizeमक्का
Lotus Rootकमलककड़ी
Lady Fingerभिंडी
Locarno Leafहरी पत्ती सलाद
Kohlrabiगांठ गोभी
Kidney beansराजमा
Jackfruitकटहल
Green Beansशेम के फली
Green Chiliहरी मिर्च
Green Long Beansबरबटी
Green Onionहरा प्याज़
Gingerअदरक
Fenugreek Leavesमेंथी
Fennelहरा सोया
Broad Beanसेम की फली
Elephant Foot Yamजिमीकंद
Drumstickमूंगा
Curry Leafकढ़ी पत्ता
Cucumis Utilissimusककड़ी
Cucumberखीरा
Coriander Leafधनिया पत्ती
Colocasia Leavesअरवी का पत्ता
Colocasia Rootपेक्ची
Cluster Beansगवार फली
Celeryअजवायन
Carrotगाजर
Butterhead Green Leafबटरहेड हरी पत्ती
Broccoliहरी गोभी
Bottle Gourdलौकी
Black Carrotकाली गाजर
Bitter Gourdकरेला
Ash Gourdपेठा
Bamboo shootsबांस की कोपल
Artichokeहाथी चक

10 Vegetables Name – हरी सब्जियों के नाम

  • पालक (Spinach)
  • मेथी (Fenugreek leaves)
  • सरसों के पत्ते (Mustard greens)
  • बाथुआ (Chenopodium)
  • धनिया पत्ते (Coriander leaves)
  • पुदीना (Mint leaves)
  • करी पत्ते (Curry leaves)
  • हरा प्याज (Green onion)
  • हरी मिर्च (Green chilli)
  • तोरी (Ridge Gourd)

20 Vegetables Name – भारतीय सब्जियां

  • आलू (Potato)
  • प्याज (Onion)
  • टमाटर (Tomato)
  • गोभी (Cauliflower)
  • मटर (Peas)
  • बैंगन (Eggplant)
  • लौकी (Bottle Gourd)
  • तोरी (Ridge Gourd)
  • कद्दू (Pumpkin)
  • गजर (Carrot)
  • बीट (Beetroot)
  • शिमला मिर्च (Capsicum)
  • पत्तागोभी (Cabbage)
  • बैंगनी (Okra)
  • पालक (Spinach)
  • मेथी (Fenugreek)
  • करेला (Bitter Gourd)
  • करौंदा (Carissa)
  • भिन्डी (Ladyfinger)
  • तिंदा (Apple Gourd)

Vegetables Name in Hindi With Picture

टमाटर

 टमाटर में विटामिन सी सबसे ज्यादा पाया जाता है टमाटर तोह एक सब्जी है लेकिन लोग इसे एक फल के रूप में यूज़ करते है लाल और पीले रंग में पाया जाता है यह फल कहा जाता टमाटर विटामिल सी और ए हमारी आँखो के फायदेमंद होता है टमाटर में पोटैशियम पाया जाता है जो दिल लिए काफी फायदेमंद होता है

आलू

आलू पोषक तत्वों से भरपूर होता है आलू बहुत ही सस्ता मिलता है इसमें कई पोषक तत्वों पाए जाते है जैसे विटामिन सी विटामिन बी6 पोटैशियम फाइबर इत्यादि फाइबर हमारे पाचन तंत्र को संतुलित रखता है और इससे कब्ज जैसी दूर रहती है आलू भी हमारे दिल के लिए फायदेमंद होता है

प्याज

प्याज में विटामिन सी विटामिन बी6 पोटैशियम जैसे पोषक तत्वों पाए जाते है हमें कैंसर जैसी कई बीमारियों को रोकने में करता है प्याज में पाय जाने वाला फाइबर हमें कब्ज की समस्याओं से दूर रखता है प्याज में कई औषधीय गुण पाए जाते है जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होते है 

लाल पत्तागोभी

 लाल पत्तागोभी में विटामिन सी विटामिन के फोलेट जैसे कई पोषक तत्वों पाए जाते है शरीर को कई समस्याओ से लड़ने में मदद करते है लाल पत्तागोभी में फाइटोकेमिकल्स पाया जाता जो कैंसर जैसी समस्याओं को रोकने में मदद करता है

फूल गोबी

फूल गोबी सब्जी बहुत स्वस्थ और पौष्टिक होती है जिसमे विटामिन मिनरल्स फाइटोकेमिकल्स पाए जाते है जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते है इस सब्जी में विटामिन सी पाया जाता है इसके साथ ही कुछ अन्य पोषक तत्व पाए जाते है जो कैंसर जैसी बीमारियों से लड़ने में मदद करते है फूल गोबी हमारी हड्डियों और दांतों के लिए काफी फायदेमंद होती है

पत्ता गोबी

पत्ता गोबी में भी विटामिन सी, फाइटोकेमिकल्स कैल्शियम, विटामिन के, मैग्नीशियम जैसे विभिन्न पोषक तत्व पाए जाते है विटामिन सी कैंसर से लड़ता है और इसमें फाइबर पाया जाता है जो कब्ज जैसी अन्य समस्याओं लड़ने में मदद करता है

शिमला मिर्च

शिमला मिर्च भारत में बहुत लोकप्रिय है जो चटनी और दाल में यूज़ की जाती है इस सब्जी में विटामिन सी होता है जो हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत रखता है इसमें फाइबर, विटामिन ए, विटामिन के, जैसे पोषक तत्व पाए जाते है

बैंगन

भारत में बैंगन का भरता काफी लोकप्रिय है बैंगन सब्जी में विटामिन सी, विटामिन के, पोटैशियम, मैग्नीशियम, फोलेट जैसे अनेक पोषक तत्व पाए जाते है बैंगन में फाइबर बहुत ही अधिक मात्रा में होता है जो  पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है 

मूली

मूली का स्वाद ठंडा सा होता है इसमें भी विटामिन सी, विटामिन के, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व मिलते है कैल्शियम हड्डियों के लिए काफी अहम है इसमें पाया जाने वाला पोटैशियम दिल बहुत फायदेमंद होता है 

पत्तेदार सब्जियाँ (Leafy Vegetables)

हिंदी नामइंग्लिश नाम
पालकSpinach
मेथीFenugreek Leaves
सरसों का सागMustard Greens
बथुआBathua Leaves
सोयाDill Leaves
चना सागChickpea Greens
हरा लहसुनGreen Garlic
हरा प्याजSpring Onion
कड़ी पत्ताCurry Leaves
पुदीनाMint
धनियाCoriander

जड़ वाली सब्जियाँ (Root Vegetables)

हिंदी नामइंग्लिश नाम
आलूPotato
गाजरCarrot
मूलीRadish
चुकंदरBeetroot
शलजमTurnip
अरबीTaro Root
शकरकंदSweet Potato
जिमीकंदYam

फलदार सब्जियाँ (Fruit Vegetables)

हिंदी नामइंग्लिश नाम
टमाटरTomato
बैंगनBrinjal / Eggplant
भिंडीOkra / Lady Finger
कद्दूPumpkin
लौकीBottle Gourd
तोरईRidge Gourd
करेलाBitter Gourd
परवलPointed Gourd
टिंडाApple Gourd
शिमला मिर्चCapsicum / Bell Pepper
मिर्चChilli
सहजन की फलीDrumstick
टमाटर बैरीCherry Tomato

बीज व फलियों वाली सब्जियाँ (Seed & Pod Vegetables)

हिंदी नामइंग्लिश नाम
मटरPeas
सेमFlat Beans
फ्रेंच बीन्सFrench Beans
मूंगGreen Gram
उड़दBlack Gram

FAQs: Vegetables Name in Hindi

दुनिया में 20000 से ज्यादा सब्जियों की प्रजातियां पाई जाती है 

कई प्रकार की हरी सब्जिया होती है जैसे गोभी बेंगन इत्यादि 

ज्यादा तर पालक को पौष्टिक सब्जी माना जाता है 

भारत में कई ऐसी सब्जिया पाई जाती है जो अन्य सब्जियों से काफी मेहंगी होती है शतावरी सब्जी उन मैसे एक है 

इस पोस्ट को लिखने से पहले हमने Vegetables Name पर काफी रिशर्च की है और यहाँ पर दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है 

दोस्तों हमें उम्मीद है की आपको Vegetables Name in Hindi and English की सभी जानकारी मिल गई होंगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया होतो इसे शेयर करे 

Leave a Comment