100+ Fruits Name in Hindi & English with Pictures

Rate this post
Fruits Name in Hindi & English with Pictures

दोस्तों यह बात हम सब जानते है की फ्रूट्स हमारी सेहत के लिए कितनी महत्व पूर्ण भूमिका निभाते है फ्रूट्स जिसे हिंदी में फल कहा जाता है इसमें विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी जैसे  बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं फल न केवल हमारे भोजन को स्वादिष्ट बनाते है बल्कि हमारे शरीर को भी स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाते है 

दोस्तों हर मौसम में अलग अलग फल उपलब्ध होते है भारत जैसे कृषि देश में फलों की विविधता बहुत अधिक है हमारे हर राज्य के अपने विशेष फल होते है इसके साथ ही फल बच्चों से लेकर बुजर्ग तक की हर उम्र लोगो के लिए लाभ कारी होते है।  

दोस्तों आज ऑनलाइन के ज़माने में भी ऐसे बहुत से लोग है जिन्हे फलों के नाम हिंदी में पता होंगे तोह उन्हें इंग्लिश में पता नहीं होंगे और इंग्लिश में पता होंगे तोह, हिंदी में पता नहीं होंगे, हम इस आर्टिकल में 100+ से भी अधिक फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में फोटो के साथ बताने वाले हैं।  

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद बच्चे, विद्यार्थी और सामान्य पाठकों को आसानी से समझ में आ जाएगा की किस  फल को हिंदी और इंग्लिश में क्या कहा जाता है इससे सामान्य ज्ञान भी बढ़ेगा, इसके साथ ही कोई विद्यार्थी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तयारी कर रहा है तोह उसके लिए यह आर्टिकल बहुत ही उपयोगी होगा।

100+ Fruits Name in Hindi & English with Pictures

English NamePicturesHindi Name (हिंदी नाम)
Appleसेब
Bananaकेला
Mangoआम
Orangeसंतरा
Grapesअंगूर
Watermelonतरबूज
Muskmelonखरबूजा
Papayaपपीता
Guavaअमरूद
Pineappleअनानास
Pomegranateअनार
Litchiलीची
Lemonनींबू
Coconutनारियल
Kiwiकीवी
Pearनाशपाती
Chikoo (Sapodilla)चीकू
Plumआलूबुखारा
Peachआड़ू
Cherryचेरी
Figअंजीर
Dateखजूर
Dry Dateछुहारा
Raisinकिशमिश
Almondबादाम
Cashewकाजू
Walnutअखरोट
Pista (Pistachio)पिस्ता
Blueberryब्लूबेरी
Strawberryस्ट्रॉबेरी
Blackberryब्लैकबेरी
Gooseberry (Amla)आंवला
Starfruitकमरख
Custard Appleशरीफा
Dragon Fruitड्रैगन फ्रूट
Avocadoएवोकाडो
Jackfruitकटहल
Bael Fruitबेल
Tamarindइमली
Wood Appleकठबेल
Rambutanरामबुतान
Passion Fruitकृष्ण फल
Jamunजामुन
Phalsaफालसा
Mulberryशहतूत
Longanलॉन्गन
Sugar Appleसीताफल
Currantकरौंदा
Cape Gooseberryरसभरी
Persimmonतेंदू
Soursopलक्ष्मण फल
Jujubeबेर
Oliveजैतून
Breadfruitविलायती फल
Mangosteenमैंगोस्टीन
Salak (Snake Fruit)सैलक (स्नेक फ्रूट)
Loquatलोकाट
Nanceनांस
Cactus Pearनागफनी फल
Rose Appleगुलाब सेब
Pomeloचकोतरा
Ugli Fruitउगली फल
Horned Melonसींग वाला खरबूजा
Camu Camuकामू कामू
Cloudberryक्लाउडबेरी
Elderberryएल्डरबेरी
Huckleberryहकलबेरी
Boysenberryबॉयसेनबेरी
Miracle Fruitचमत्कारी फल
Ackeeअकी फल
Durianड्यूरियन
Feijoaफीजोआ
Jabuticabaजबुटिकाबा
Lucumaलुकुमा
Mamey Sapoteममे सपोटे
Noniनॉनी
Santolसंतोल
Tamarilloटैमारिलो
Yangmeiयांगमेई
Indian Gooseberryभारतीय आँवला
Hog Plumअमरा
Desert Limeरेगिस्तानी नींबू

Seasonal Fruits Name in Hindi

दोस्तों भारत जैसे देश में जहाँ हर मौसम में प्रकृति हमें अलग अलग प्रकार के फल देती है यह मौसमी फल न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होते है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी होते हैहर मौसम में फल शरीर की जरूरतों के अनुसार पोषण प्रदान करते है गर्मियों में कुछ फल हमारे शरीर को ठंडक देते है तोह सर्दियों में कुछ फल इम्युनिटी बढ़ाने मदद करते है और बरसात के मौसम में हलके और फाइबर युक्त फल पाचन के लिए अच्छे माने जाते है तोह आइये जानते है कौन सा फल किस मौसम में मिलते है।  

Summer Fruits (ग्रीष्म ऋतु के फल)

दोस्तों गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडक देने वाले और पानी की कमी को पूरा करने वाले फल अधिक खाए जाते हैं। ये फल हाइड्रेशन और ऊर्जा प्रदान करते हैं।

English NamePicturesHindi Name (हिंदी नाम)
Mangoआम
Watermelonतरबूज
Muskmelonखरबूजा
Litchiलीची
Papayaपपीता
Phalsaफालसा
Guavaअमरूद

Winter Fruits (शीत ऋतु के फल)

दोस्तों सर्दी के मौसम में ऐसे फल खाए जाते हैं जो शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाते हैं और ऊर्जा बनाए रखते हैं। ये फल विटामिन C और फाइबर से भरपूर होते हैं।

English NamePicturesHindi Name (हिंदी नाम)
Orangeसंतरा
Appleसेब
Pomegranateअनार
Chikooचीकू
Pearनाशपाती
Grapesअंगूर
Kiwiकीवी
Indian Gooseberryभारतीय आँवला
Strawberryस्ट्रॉबेरी

Monsoon Fruits (वर्षा ऋतु के फल)

दोस्तों मानसून में ताजगी और प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने वाले फल खाए जाते हैं। इनमें फाइबर, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में होते हैं।

English NamePicturesHindi Name (हिंदी नाम)
Jamunजामुन
Custard Appleशरीफा
Bananaकेला
Plumआलूबुखारा
Jackfruitकटहल
Rambutanरामबुतान

दोस्तों ध्यान रहे की ऐसे बहुत से फल है जो हर मौसम में पाए जाते है लेकिन उपर हमने उन फल को किसी एक टेबल में ही रखा है।  

फल खाने के फायदे (Benefits of Eating Fruits)

फल सिर्फ स्वाद के लिए नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी हैं। आइए जानें इनके मुख्य फायदे:

  1. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं
    • जैसे संतरा और आंवला में विटामिन C अधिक होता है।
  2. पाचन में सहायक
    • पपीता और अनार जैसे फल पेट के लिए लाभकारी हैं।
  3. त्वचा को चमकदार बनाते हैं
    • कीवी, स्ट्रॉबेरी और अनार त्वचा की चमक बढ़ाते हैं।
  4. हाइड्रेशन बनाए रखते हैं
    • तरबूज और नारियल पानी गर्मियों में ठंडक देते हैं।
  5. दिल को स्वस्थ रखते हैं
    • सेब, ब्लूबेरी और बादाम हृदय के लिए अच्छे होते हैं।

Conclusion:

दोस्तों फल के नाम जानना न केवल भाषा का विकास है बल्कि यह ज्ञान आपको स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में भी उपयोगी होता है बच्चो के लिए यह एक मजेदार सिखने का विषय है और बड़ों के लिए यह उपयोगी सामान्य ज्ञान। 

दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें इसके साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते है ताकि आपको ऐसे ही आर्टिकल आप तक पहुंचते रहे।  

Leave a Comment