आईपीएल ऑरेंज कैप लिस्ट 2021

3.7/5 - (6 votes)

आईपीएल ऑरेंज कैप लिस्ट 2021: ऑरेंज कैप आईपीएल में सबसे ज्यादा रन मारने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है केलिन क्या आपको पता है आईपीएल ऑरेंज कैप 2021 में किसे मिला और आईपीएल 2021 किसे मिल सकता है

आज इस पोस्ट में हम Orange Cap In IPL 2021 की जानकारी देने वाले है और ऑरेंज कैप क्या है, ऑरेंज कैप किसे मिलता है ऑरेंज कैप के नियम क्या है

अब तक के ऑरेंज कैप विनर की लिस्ट, और इस साल ऑरेंज कैप किसे मिल सकता है इन सब की जानकरी देंगे तोह यह सब जानने के लिए इस पोस्ट में अंत तक बने रहे

ऑरेंज कैप क्या है

दोस्तों आप तोह जानते ही होंगे की ऑरेंज कैप क्या है लेकिन कुछ लोगो को पता नहीं होता की ऑरेंज कैप क्या होती है किसे दी जाती है। तोह चलिए शार्ट में जानते ऑरेंज कैप क्या होती है

ऑरेंज कैप इस बात का सबूत होता है की यह जिस प्लेयर के सर पर है उस प्लेयर ने चालू सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाये होंगे अगर कोई प्लेयर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाता है तोह उसे ऑरेंज कैप दिया जाता है

कोई भी प्लेयर ज्यादा रन बना कर ऑरेंज कैप हासिल कर सकता है और उसे फील्डिंग करते समय इस्तमना कर सकता हैं फील्डिंग कर रहे 11 प्लेयर में से ऑरेंज कैप विनर सबसे अलग दिखाई देता है क्युकी उसके सर पर एक अलग कैप है

Orange Cap In IPL 2021

आईपीएल ऑरेंज कैप 2021 की बात करें तोह इस सीजन में अभी तक खिलाड़ियों ने 7 से 8 मैच खले है यानि सिर्फ आधे मैच खेले है और उतनेही और खलने बाकि है जैसा की आपको पता है की इस साल का आईपीएल कोरोना के कारण बिच में ही रोख दिया गया

इस समय शिखर धवन ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे है और केएल राहुल उनके बिछे है शिखर धवन ने 8 मैच खेले है और उन्होंने 380 रन बनाए इसके साथ ही केएल राहुल ने 7 मैच खेले और 331 रन बनाए केएल राहुल इस ऑरेंज कैप की रेस में 49 रन से बिछे है

चेन्नई के फाफ डू प्लेसिस भी इस रेस में नंबर 3 पर दौड़ लगा रहे है फाफ डू प्लेसिस भी सिर्फ 50 रन से बिछे है

रैंकखिलाडीमैचरनटीम
1शिखर धवन8380दिल्ली
2केएल राहुल7331पंजाब
3फाफ डू प्लेसिस7320चेन्नई
4पृथ्वी शॉ8308दिल्ली
5संजु सैमसन7277राजस्थान
6मयंक अग्रवाल7260पंजाब
7जोस बटलर7254राजस्थान
8रोहित शर्मा7250मुंबई
9जॉनी बेयरस्टो7248हैदराबाद
10ग्लेन मैक्सवेल7223बैंगलोर

Orange Cap In IPL 2020

आईपीएल ऑरेंज कैप 2020: सीजन 13 में केएल राहुल ने 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया था इसके साथ ही शिखर धवन ने 618 रन बनाकर नंबर 2 रैंक में थे और ऑरेंज कैप से 52 रन बिछे रह गए

केएल राहुल 2018 में रैंक 3, 2019 में रैंक 2, और 2020 में रैंक 1 पर रहे यानि हर साल रैंक में बढ़त हो रही है और इस साल रैंक 2 पर टिके हुए है

रैंकखिलाडीमैचरनटीम
1केएल राहुल14670पंजाब
2शिखर धवन17618दिल्ली
3डेविड वार्नर16548हैदराबाद
4श्रेयस ईयर17519दिल्ली
5ईशान किशन14513मुंबई
6क्विंटन डि कॉक16503मुंबई
7सूर्यकुमार यादव16480मुंबई
8देवदत्त पाटिकल15473बैंगलोर
9विराट कोहली15466बैंगलोर
10एबी डि विलियर्स15454बैंगलोर

Orange Cap In IPL 2021 के नियम

  1. ऑरेंज कैप आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्याद रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है
  2. एक सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी ऑरेंज कैप फील्डिंग करते समय पहन सकता है
  3. अगर एक सीजन में दो खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन बनाए होंगे दोनों का स्कोर बराबर होगा तोह उनके स्ट्राइक रेट की मदद से ऑरेंज कैप दिया जाता है
  4. अगर किसी दो टीमों के बिच में मैच चल रहा ही और फील्डिंग वाली टीम में किसी प्लेयर के पास orange cap है और बल्लेबाज़ी कर रही टीम का कोई प्लेयर उस खिलाडी रन बनाता है तोह उसे orange कैप मैच खत्म होने के बाद दिया जाता है

IPL Orange Cap Winners List

अब तक के सभी 13 सीजन के आईपीएल ऑरेंज कैप विनर लिस्ट की बात करे तोह शॉन मार्श ने 2008 में पहली बार 616 रन बना कर ऑरेंज कैप हासिल किया था इसके बाद मैथ्यू हेडन ने 2009 में 572 रन बना कर ऑरेंज कैप हासिल किया

इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने 2010 में 618 रन बना कर ऑरेंज कैप हासिल किया था जो पहले भारतीय खिलाडी थे जैसा की आप निचे दिए गए टेबल में देख सकते है की 2010 के बाद ऑरेंज कैप विनर कौन कौन बने

आईपीएल ऑरेंज कैप लिस्ट

सालखिलाडीमैचरनटीम
2008शॉन मार्श11616पंजाब
2009मैथ्यू हेडन12572चेन्नई
2010सचिन तेंदुलकर15618मुंबई
2011क्रिस गेल12608बैंगलोर
2012क्रिस गेल14733बैंगलोर
2013माइकल हसी17733चेन्नई
2014रॉबिन उथप्पा16660कोलकाता
2015डेविड वॉर्नर14562हैदराबाद
2016विराट कोहली16973बैंगलोर
2017डेविड वॉर्नर14641हैदराबाद
2018केन विलियमसन17735हैदराबाद
2019डेविड वॉर्नर12692हैदराबाद
2020केएल राहुल14670पंजाब

ऑरेंज कैप के रिकॉर्ड

  1. आईपीएल के इतिहास में सचिन तेंदुलकर पहले भारतीय खिलाडी है जो 2010 में ऑरेंज कैप विनर बने थे
  2. रॉबिन उथप्पा एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है जिनकी टीम सीजन विजेता बनी थी और यह ऑरेंज कैप विनर बने थे
  3. विराट कोहली ऑरेंज कैप के लिए सबसे ज्यादा शतक और रन बनाने वाले खिलाडी है जिन्होंने 2016 में 4 शतक लगाकर 973 रन बनाए थे
  4. डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास में 3 बार ऑरेंज कैप विजेता बने है
  5. अब तक के आईपीएल इतिहास में हैदराबाद के खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप विजेता बने है और इस टीम ने ऑरेंज कैप की हैट्रिक भी बनाई है
  6. क्रिस गेल ने 2 बार ऑरेंज कैप अपने नाम किया है

ऑरेंज कैप किसके पास है 2021

इस समय ऑरेंज कैप शिखर धवन के पास है जिन्होंने 8 पारी में 380 रन बनाए है

सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप किसने जीता

डेविड वॉर्नर अबतक तीन बार ऑरेंज कैप विजेता बने है और डेविड वॉर्नर आईपीएल के इतिहास के एक मात्र खिलाड़ी है जिन्होंने सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप हासिल किया है

Leave a Comment