हैल्लो दोस्तों क्या आप मोबाइल फ़ोन अंडर 10000 की तलाश कर रहे है अगर हां तोह आप सही जगह पर आये है 2022 में मोबाइल फ़ोन के प्राइस इतने ज्यादा हाई हो गए है की कोई ब्रांड सस्ते फ़ोन लॉन्च ही नहीं कर रहा है 2017, 18, 19, में हर महीने 2-4 मोबाइल 10000 की कीमत में लॉन्च होते थे लेकिन 2021 में इस कीमत हमें कोई अच्छे फीचर्स वाला खास मोबाइल देखने को नहीं मिले
फाइनली अब 2022 में कुछ लेटेस्ट मोबाइल अंडर 10000 लॉन्च हो चुके है लगभग 3 साल के बाद हमे ऐसे मोबाइल देखने को मिले है 10000 की कीमत 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज मिल रहा है
Contents
लेटेस्ट मोबाइल फ़ोन अंडर 10000
हम पिछले 30 दिन से इस टॉपिक पर रिसर्च कर रहे है हमे कुल 20 मोबाइल फ़ोन मिले है इस कीमत में लेकिन हमने उसमे से सिर्फ 5 बेस्ट फ़ोन सेलेक्ट किया है हमने ऐसे मोबाइल सेलेक्ट किए जिसमे कम से कम 4जीबी रैम 64जीबी स्टोरेज है और 5000 एमएएच की बैटरी 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले मिल रहा हो
| Features | Details |
|---|---|
| Display | 6.7 inch |
| RAM | 4GB |
| Camera | 50PM+2PM |
| Storage | 64GB |
| Battery | 6,000 mAh |
| System | Android 11 |
| Processor | Snapdragon 680 |
| Price | Rs,9999 |
रेडमी 10

रेडमी 10 फ़ोन 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज यह 2 वेरिएंट में आता है यह फ़ोन, 6.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले वाला ड्यूल सिम नैनो स्लॉट के साथ आता है, इसके डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 पैनल लगा है, इस फ़ोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है इस प्रोसेसर वाला यह एक मात्र फ़ोन है 10000 हजार में मिल रहा है, इस में फ़ोन एंड्राइड 11 देखने को मिलता है इस में ड्यूल रियल कैमरा 50 + 2 मेगापिक्सल का एलईडी फ़्लैश के साथ मिलता है
इसके साथ ही 5 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा इसमें दिया गया है इस फ़ोन में 6000 एमएएच की बैटरी दि गयी है यह फ़ोन 18 वॉट फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है
इंफिनिक्स हॉट 12 प्ले

पिछले साल लॉन्च हुए इंफिनिक्स हॉट 11 प्ले का अपग्रेडेड वर्जन है यह फ़ोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है इसमें 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज देखने को मिलती है यह फ़ोन ड्यूल सिम नैनो स्लॉट के साथ आता है, इसके साथ ही 13 मेगापिक्सल का रियल कैमरा एलईडी फ़्लैश साथ और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा इस फोन में मिलता है
इंफिनिक्स हॉट 12 प्ले में यूनिसॉक टी610 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है एंड्राइड वी11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है यह फोन, इसमें 6000 एमएएच की बैटरी देखने को मिलती है और इसके साथ ही 10 वॉट फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है यह फोन
इंफिनिक्स हॉट 11

इंफिनिक्स ब्रांड का यह दूसरा फोन है जो इस प्राइस में मिलता है यह पिछले साल मार्किट में लॉन्च हुवा था, इस फोन में भी 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है यह फ़ोन यूनिसॉक टी610 प्रोसेसर के साथ आता है, यह फोन एंड्राइड वी11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है इसके साथ 13 मेगापिक्सल का रियल कैमरा एलईडी फ़्लैश साथ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है इसके साथ 4जीबी रैम और 64जीबी की स्टोरेज मिलती है इसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है 5000 एमएएच बैटरी के साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है
मोटो ए32एस

इस फोन को बेस्ट कैमरा फोन अंडर 10000 बोल सकते है मोटोरोला का यह फ़ोन ट्रिपल कैमरे के साथ आता है इसमें 16+2+2 मेगापिक्सल का रियल कैमरा आपको एलईडी फ़्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है इसके साथ 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है और इसमें मीडियाटेक हेलियो जी37 का प्रोसेसर देखने को मिलता है
यह फोन एंड्राइड वी12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम है इसके साथ ही 3जीबी रैम और 32जीबी की स्टोरेज मिलती है जिसे 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है इसमें 5000 एमएएच बैटरी मिल जाती है
रियलमी सी31

दोस्तों हमारा आखिरी मोबाइल रियलमी सी31 है जो 10000 हजार अंदर मिलता है इस फ़ोन में भी 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है यह स्मार्टफोन इसके साथ ही यूनिसॉक टी612 प्रोसेसर मिलता है यह एंड्राइड वी11 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है इसमें भी आपको ट्रिपल रियल 13+2 मेगापिक्सल का कैमरा 1 मोनोक्रोम सेंसर मिलता है एलईडी फ़्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल जाता है इसके साथ ही आपको इसमें भी 5000 एमएएच बैटरी मिल जाती है
FAQ
10000 में सबसे अच्छा फोन कौन सा है?
10000 में सबसे अच्छा स्मार्टफोन रेडमी 10 है क्यों की इसमें 4जीबी रैम 64जीबीस्टोरेज 6000 mAh बैटरी 50PM+2PM कैमरा मिलता है
10000 के तहत सबसे अच्छा 4 जी फोन
10000 के तहत सबसे अच्छा रेडमी 10 और इंफिनिक्स हॉट 12 प्ले फ़ोन है इन फोन में 4G के साथ साथ 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज 6000 mAh बैटरी भी मिलती है
नमस्कार मेरा नाम सतीश है में 8 साल से पार्ट टाइम ब्लॉग्गिंग कर रहा हु मेरा ब्लॉग्गिंग करने का एक ही मकसद है गूगल आज के समय में सब मिल जाता है राइट यह सच नहीं हमारी हिंदी भाषा में चीजे ऐसी है जिनकी जानकारी अभी भी गूगल के पास नहीं