यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर 2024

4.1/5 - (7 votes)

यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर 2024 आज इस पोस्ट में हम आपको यूनियन बैंक टोल फ्री नंबर के बारेमे बताएँगे और Union Bank Balance Check Number को यूज़ कैसे करना है इसके आलावा यूनियन बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे लेना है यह सब जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े.

अगर आप इस नंबर को अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए शर्च कर रहे है तोह जानकारी के लिए बतादू की आप यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर के अलावा बैंक पासबुक, ATM, SMS, बैंक की वेबसाइट की मदद से भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है

यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर 2024

यदि आप यूनियन बैंक का मोबाइल नंबर का उपयोग करना चाहते है तोह आपको बतादू की इसके लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक होना जरूरी है इसके बिना आप इस यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर का उपयोग नहीं कर सकते। तोह अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तोह अपने बैंक ब्राँच जाकर लिंक कराए फिर इस यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर का यूज़ करे

यूनियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए 09223008586 इस नंबर का यूज़ करना है

  • आपको सिर्फ इस नंबर पर एक कॉल करना
  • कॉल करने के बाद कुछ समय इंतजार करे
  • फिर कुछ समय इंतजार करने बाद
  • आपके मोबाइल में एक एसएमएस आएगा
  • जिसमे आपका बैंक बैलेंस होगा
  • इस तरह अपना बैंक बैलेंस चेक कर है
यूनियन बैंक बैलेंसचेक नंबर 2021
बैंक बैलेंस09223008586
मिनी स्टेटमेंट09223008486
टोल फ्री नंबर1800 22 2244
वेबसाइटऑनलाइन

अन्य चार्ट पढ़ें –

कल्याण चार्ट

राजधानी चार्ट

मिलन चार्ट

गोल्डन चार्ट

यूनियन बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर

दोस्तों आप “यूनियन बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर” के बिना भी मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है यूनियन बैंक अपने खाताधारकों टोल फ्री नंबर, एसएमएस बैंकिंग, नेट बैंकिंग, बैंक एप्लीकेशन, यूनियन एटीएम यह सब सुविदा उपलब्ध करता है

फ़िलहाल हम यूनियन बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर को लेकर चलते है तोह मिनी स्टेटमेंट के लिए आपको एक एसएमएस सेंड करना है

UMNS <Space> Ac Number सेंड करे 09223008486 इस नंबर पर

आपको फिर से एक और एसएमएस मिलेगा जिसमे आपके अकॉउंट के मिनी स्टेटमेंट की जानकारी होंगी

यूनियन बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन

यूनियन बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने बैंक के शाखा में जाना होगा या आप 1800 22 2244 पर कॉल करके अपने बैंक से ज्यादा जानकारी ले सकते है

तोह दोस्तों आज अपने सीखा की आप यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर का यूज़ सकते है और कहने आपको यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर भी बता दिया तोह बबस इस पोस्ट में इतना ही अगर जानकरी अच्छी लगी होतो शेयर करदेना सोशल मीडिया में और अपने दोस्तों के साथ. ताकि उनकी भी मदद हो सके और अगर आपको इससे जुडी कोई भी समस्या हो रही हो तोह कमेंट करें हम पूरी कोशिश करेंगे उस समस्या को सुलझाने की..

धन्यवाद